बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर एक बहुत ही मंझे हुए कलाकार है। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने तमन्ना भाटिया के बारे में ऐसा बयान दिया। जिससे वह विवादों में आ गए हैं। 

 

दरअसल एक्टेस की बॉडी को लेकर उन्होंने इतना भद्दा कमेंट किया की सोशल मीडिया पर अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। अब आप सोच रहे होंगे कि अन्नू कपूर ने ऐसा क्या कह दिया, जो इतना बवाल मच गया। तो आइये जानते है क्या है ये पूरा मामला- 

तमन्ना भाटिया की मिल्की ब्यूटी पर किया रिएक्ट

एक्टर का यह बयान यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान सामने आया। अन्नू कपूर से तमन्ना भाटिया के फेमस गाने ‘आज की रात’ के बारे में पूछा गया। जिसके बाद अन्नू कपूर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे गाना पसंद आया! मैं तमन्ना का फैन हूं। माशाअल्लाह, क्या दूधिया बदन है।’

इस पर शुभंकर मिश्रा ने अन्नू कपूर को बताया कि एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने कहा था, ‘मां अपने बच्चों को यह गाना सुनाती है और बच्चे सो जाते हैं। ये सुनते ही उन्होंने फनी टोन में कहा- ‘कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं?  

 

अगर मुझसे पूछा जाए, तो मैं उनसे पूछता, कितने बच्चे इतनी उम्र में सोते हैं? अंग्रेजी में कह सकते हैं, ‘मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं और वह 11 साल का बुजुर्ग है।’

‘तमन्ना भाटिया अपने गाने और चेहरे से बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं। अगर इससे बच्चों की नींद बेहतर होती है, तो यह बहुत अच्छी बात है। हमारे देश के लिए यह बड़ी कृपा होगी। अगर बच्चे स्वस्थ नींद लें, तो यह हम सभी के लिए खुशी है।’

आप भी देखें ये वायरल क्लिप- 


सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए अन्नू कपूर  

अन्नू कपूर ने अपनी बातों को मज़ाक में कहा था। लेकिन दर्शकों को यह ठीक नहीं लगा। उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। तमन्ना के फैंस ही नहीं बहुत से लोग उनके इस कमेंट से नाराज़ दिखाई दिए। एक यूज़र ने लिखा, ‘अश्लील है ये बुड्ढा।’ वही अन्य यूजर रिएक्ट करते हुए लिखा – ’अरे! इस आदमी कि वाइब्स तो खराब है।’

एक अन्य यूज़र ने कहा, ‘मैं अन्नू जी को पर्सनली जानता हूं। लेकिन ऐसी बातों का मैं विरोध करता हूं। इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स ने अन्नू कपूर के इस कमेंट को बेहूदा और अपमानजनक बताया। 

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है एक्टर

बताते चलें कि अन्नू कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। वह अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ ही बेबाकअंदाज के लिए भी मशहूर हैं। अन्नू कपूर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका रियलिटी शो ‘अंताक्षरी’ और ‘व्हील स्मार्ट श्रीमती’ भी काफी चर्चित रहा। वह ‘खुदा हाफिज़’, ‘रेनकोट’ ‘जॉली एलएलबी 2’, और  ‘ड्रीम गर्ल’’ जैसी  फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

Write A Comment