इस समय देशभर में फेस्टिव वाइब्स है। फेस्टिव सीजन में परिवार के साथ मूवी देखने का अपना ही मजा है। ये समय है जब सब मिलकर हंसी-खुशी वक्त बिताते और छुट्टियां एन्जॉय करते हैं। लेकिन जब हम फैमिली के साथ मूवी देखते है। तो, इस बात का खास ध्यान रखते है कि कही फिल्म में ऐसा-वैसा सीन न हो।

वैसे तो ये बोल्ड फिल्में OTT पर मिल जाती हैं। लेकिन, इन्हें परिवार के साथ नहीं देख सकते।

तो आइए, जानते हैं बॉलीवुड की उन 5 बोल्ड फिल्मों के बारे में जिन्हें फैमिली के साथ भूलकर भी नहीं देखनी चाहिए।

5 Movies You Shouldn’t Watch with Family : ये 5 बॉलीवुड फ़िल्में परिवार के साथ न देखें

1. BA Pass (2012)

BA Pass Review: Vampy housewife, loverboy student make this film first  class – Firstpost

बीए पास एक सेक्सी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के प्रोडूसर नरेंद्र सिंह है। जिसे अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्लॉट की बाते करें ये एक स्टूडेंट मुकेश की कहानी है। जिसकी मुलाकात किट्टी पार्टी में एक आंटी से होती है। फिल्म में इन दोनों के बीच काफी इंटिमेट और बोल्ड सीन दिखाए गए है। ऐसे में इस फिल्म को पैरेंट्स के साथ देखने से बचना चाहिए।

2. Fire (1996)

Fire | Rotten Tomatoes

फायर एक इंडो-कैनेडियन इरोटिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैं। इस फिल्म की राइटर दीपा मेहता है। दरअसल फिल्म की कहानी दो महिलाओं के बीच के रिलेशनशिप को दर्शाती है। फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास मुख्य भूमिका में हैं। होमोसेक्सुअलिटी पर बेस्ड इस फिल्म के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन हुए। फिलहाल यह मूवी अमेज़न प्राइम वीडियो पर अवेलेबल हैं।

3. The Dirty Picture (2011)

Revisiting The Dirty Picture: Did Vidya Balan, Milan Luthria's drama push  the boundaries far enough?

2011 में रिलीज़ हुई ‘द डर्टी पिक्चर’ सच्ची कहानी पर बेस्ड है। दरअसल यह फिल्म सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित है। सिल्क स्मिता एक भारतीय एक्ट्रेस थी, जिन्हें बोल्ड किरदारों के लिए जाना जाता था। इस फिल्म की कास्ट की बात कि जाए तो इसमें विद्या बालन ने एक्ट्रेस सिल्क का किरदार निभाया। वही इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

4. Kama Sutra – A Tale of Love (1996)

Kama Sutra: A Tale of Love | thecriticaleye

सेंसुअल बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में अगला नाम है – साल 1996 में आई फिल्म कमासूत्र का। मीरा नायर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इंदिरा वर्मा और सरिता चौधरी ने मुख्य किरदार निभाएं है। फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा भी नजर आई है। फिलहाल यह फिल्म भारत में बैन है। यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में बनी है। फ़िल्म का प्रोडक्शन भारतीय, ब्रिटिश, जर्मन और जापानी स्टूडियो ने मिलकर किया है।

5. Kya Kool Hain Hum (2005)

Kyaa Kool Hain Hum 3 (2016) - IMDb

‘क्या सुपर कूल हैं हम’ परिवार के देखने के लिए सबसे खराब चॉइस हो सकती है। इस फिल्म में सेक्स सीन और डबल मीनिंग जोक्स है। इतना ही नहीं, फिल्म में अश्लील भाषा का भी काफी ज्यादा यूज हुआ है। एडल्ट टॉपिक्स पर आधारित है। इसलिए यह फिल्म बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है। अब तक इस फिल्म के तीन पार्ट्स रिलीज़ हो चुके हैं। जिसमें क्या कूल हैं हम (2005), क्या सुपर कूल हैं हम (2011) और क्या सुपर कूल हैं हम 3 (2016) शामिल है।

Write A Comment