वाणी कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। वह हमेशा अपने बोल्ड फैशन चॉइस से सभी को हैरान कर देती हैं। वाणी के आउटफिट्स न केवल सिजलिंग होते हैं। बल्कि ट्रेंडसेटिंग भी होते हैं। Gen-Z के बीच वह फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। ‘वॉर’ फेम एक्ट्रेस के हर लुक में उनका आत्मविश्वास साफ दिखाई देता है।

तो आज हम वाणी कपूर के क्लोसेट के 7 सबसे बेस्ट लुक्स देखेंगे। जिन्हें आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते!

1. ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस

The Showstopper

वाणी कपूर ने इस ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस बेहद स्टन्निंग और अट्रैक्टिव लग रही थी। यह लुक डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

2. डार्क ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

7 Trendsetting Bodycon Dresses By Vaani Kapoor That Redefine Fashion | News | Zee News

वाणी के नेक्स्ट ऑउटफिट में एक और बॉडीकॉन ड्रेस शामिल है। एक्ट्रेस ने इस लुक में शीयर डार्क ब्लैक कलर की कट बॉडीकॉन ड्रेस में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट किया। उनका यह लुक बेहद हॉट और स्टाइलिश लग रहा था।

3. नियॉन ग्रीन ब्रालेट

Vaani Kapoor in Neon Green Bralette

बॉडीकॉन ड्रेस से हटकर एक्ट्रेस ने अपने ब्रालेट लुक में भी काफी सुर्खियां बटोरी। इस लुक में वाणी कपूर ने अनबटन ब्लू जींस के साथ नियॉन ग्रीन ब्रालेट पहना। जिसमें उनके इनरवेयर की हल्की झलक भी दिखाई देती है।

4. व्हाइट ग्लैमरस स्लिट ड्रेस

Vaani Kapoor Turns Up The Heat In Sexy White Bodycon Dress, Check Out The Diva's Sultry Pictures

व्हाइट ग्लैमरस स्लिट ड्रेस ने वाणी की ख़ूबसूरती और भी चार चांद लगा दिए। वाणी कपूर ने व्हाइट स्लिट और शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल का लुक दिया। चाहे डेट नाईट हो या कोई कॉकटेल पार्टी। यह लुक हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट है।

5. पटेल लिलैक ब्रालेट
Vaani Kapoor in Patel Lilac Bralette

वाणी कपूर ने पेस्टल लिलैक टैंक-स्टाइल ब्रालेट लुक ने एक अलग ही ग्लैमर डाला। इस पेस्टल लिलैक टैंक-स्टाइल ब्रालेट और हाई स्लिट स्कर्ट में बहुत हॉट लग रही हैं। उनकी गोल्ड चंकी चेन नेकलेस एक्सेसरीज ने इस लुक को एक क्लासी टच दिया।

6. ब्रालेट स्टाइल टॉप

Vaani Kapoor in Bralette Style Top

वाणी कपूर, येलो ब्रालेट-स्टाइल टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थी। टॉप का येलो टोन, वाणी के ग्लोइंग स्किन के साथ बहुत जच रहा था। उन्होंने इसे एक वाइट मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया। जिससे उनका लुक और भी फ्रेश और कलरफुल लग रहा था।

7. रेट्रो ब्रालेट लुक

Vaani Kapoor in Retro Bralette

वाणी कपूर के रेट्रो ब्रालेट लुक ने सभी की चौंका दिया। हॉल्टर नेक और क्रिसक्रॉस डिटेलिंग वाली यह ब्रालेट एकदम सेक्सी और फियरलेस थी। उन्होंने इसे हाई-वेस्टेड मेटैलिक ब्लू जींस के साथ पेयर किया। जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश और परफेक्ट लग रहा था।