बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने 21 दिसंबर को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने यह खास दिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बिताया। तमन्ना ने इस मौके पर बेज कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी में भी रखी।

बता दें कि इस पार्टी में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यहां देखे उनके बर्थडे सेलिब्रेशन (Tamannaah Birthday Celebration) की ये खास पिक्स-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

Top 5 Bold Item Songs of Tamannaah Bhatia : तमन्ना भाटिया के टॉप 5 वायरल डांस नंबर

आइए जानते हैं, एक्ट्रेस के टॉप 5 बोल्ड और हिट आइटम सॉन्ग्स-

1. तबाही (Badshah)

तमन्ना ने ‘तबाही’ सॉन्ग में अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से सभी को अट्रैक्ट किया। इस गाने में बादशाह ने अपनी आवाज दी है। उनके ग्लैमर ने गाने के चार्म को और भी बढ़ा गया। तमन्ना की मौजूदगी हर फ्रेम में साफ़ नज़र आई। उनकी परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया।

2. आज की रात (Stree 2)

स्त्री 2 का गाना ‘आज की रात’ तमन्ना का अब तक का सबसे वायरल डांस नंबर बनकर सामने आया। इस ट्रैक ने देशभर के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले डांस नंबर्स में से एक है।

3. नशा (Raid 2)

फिल्म रेड 2 के गाने ‘नशा’ में तमन्ना एक नए अंदाज़ में नज़र आई। डांस परफॉर्मेंस के साथ ही इस गाने में एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने को मिला। यूट्यूब पर इसे अब तक 14 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पेशल अपीयरेंस के लिए तमन्ना ने 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज कि थी।

4. गफूर (The Bads of Bollywood)

आर्यन खान की पॉपुलर सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘गफूर’ में तमन्ना के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। इस ट्रैक को यूट्यूब पर अब तक 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, इस गाने में 70s और 80s के पॉपुलर विलैन शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर और रणजीत भी दिखाई दिए।

5. कावाला (Jailer)

तमन्ना की मौजूदगी ने ‘कावाला’ को बड़ी पहचान दिलाई। रिलीज़ के बाद इसके हुकस्टेप्स सोशल मीडिया पर छा गए। इतना ही नहीं, लाखों लोगों ने इस गाने पर रील्स भी बनाई।

सुपरस्टार रजनीकांत की मौजूदगी ने गाने की लोकप्रियता और बढ़ा दी। इसी के साथ तमन्ना एक बार फिर इंटरनेट की फेवरेट डांस क्वीन बन गई।