एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की पॉपुलर सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का फाइनल सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे, और मानवी गगरू लीड रोल में है। हालांकि शो में एक बार फिर सयानी गुप्ता अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वह रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। फाइनल सीजन के रिलीज के बीच, सयानी गुप्ता की कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सामने आई हैं।
आइए देखते है, बोल्डनेस क्वीन सयानी गुप्ता (Sayani Gupta Photos) की कुछ गॉर्जियस तस्वीरें-
1.ब्लैक बैकलेस लुक में सयानी गुप्ता

ब्लैक कलर की इस बैकलेस ड्रेस में सयानी पर बेहद खूबसूरत रही है। स्मोकी आइज और स्टेटमेंट ईयररिंग्स ने लुक को और ग्लैमरस बना दिया है।
2. नियॉन लहंगे में ट्रेडिशनल टच

नियॉन ग्रीन लहंगे में सयानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सफेद फ्लोरल प्रिंट इसे खास बनाता है। उन्होंने इसे डीप वी-नेक ब्लाउज और शीर दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।
3. ऑरेंज बिकिनी में बोल्ड अंदाज

ऑरेंज बिकिनी सेट में सयानी का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था। डीप नेकलाइन इस लुक को और भी हाईलाइट कर रहा है। उन्होने फ्लोरल श्रग के साथ इसे पेयर किया।
4. पर्पल आउटफिट में रॉयल लुक

पर्पल शोल्डर टॉप को सयानी ने फिश कट स्कर्ट के साथ पहना है। डायमंड ज्वेलरी उनके लुक में चार चांद लगाती है। बन हेयरस्टाइल में उनका लूक रॉयल दिखाई दे रहा है।
5. ब्लैक कटआउट ड्रेस में ग्लैमरस

ब्लैक ब्रालेट स्टाइल ड्रेस में सयानी का लुक काफी बोल्ड है। कटआउट डिजाइन इसे खास बनाता है। हाई स्लिट स्कर्ट और लॉन्ग कोट के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है।
6. एम्बेलिश्ड गाउन में एलिगेंट टच

ब्लैक एम्बेलिश्ड गाउन में सयानी बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। वी और हॉल्टर नेक डिजाइन लुक को ग्रेसफुल बनाता है। मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने इस लूक को कम्पलीट किया।
