बॉलीवुड अभिनेत्रियों का साड़ी लुक हमेशा हॉट टॉपिक बना रहता है। चाहे कोई खास इवेंट हो या फेस्टिवल साड़ी एक्ट्रेस की टॉप चॉइस होती है। लेकिन जब बात लाल साड़ी की आती है, तो ये उनके लुक को और भी दमदार और आकर्षक बना देती है। आज के आर्टिकल में बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियों की तस्वीरें शेयर कर रहे है। जहां उनकी रेड साड़ी (Red Saree Look) और स्टाइलिश लुक ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया।

1. दिशा पटानी (Disha Patani)

There Was No Room For More Diwali Glam Until Disha Patani Arrived In A Festive Red Ruffled Saree For Lifestyle Asia's Diwali Bash

दो साल पहले 2023 में लाइफस्टाइल एशिया की दिवाली पार्टी में दिशा पटानी ने सभी का ध्यान खींचा। लाल साड़ी और डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज़ उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।

2. कृति सेनन (Kriti Sanon)

Bollywood actresses in red saree hot look here see photos

इस लिस्ट में अगला नाम है- कृति सेनन। ‘मिमी’ फेम एक्ट्रेस भी रेड साड़ी में ग्लैमरस नजर आई है। स्लीवलेस ब्लाउज़ और ज्वैलरी उनके लुक को एन्हांस कर रही थी।

3. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

Bollywood actresses in red saree hot look here see photos

जान्हवी कपूर ने दिवाली के मौके पर लाल साड़ी में तस्वीर साझा की। उनका स्लीवलेस ब्लाउज़ और खुले बाल लुक को सिंपल और स्टाइलिश बना रहे थे। न्यूड मेकअप और मिनिमम ज्वैलरी ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। फैंस ने एक्ट्रेस के इस लुक को बहुत पसंद किया।

4. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Brahmastra teaser introduces fans to Alia Bhatt's Isha on actor's birthday. Watch her different avatars | Bollywood

2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सीन में आलिया भट्ट ने लाल जॉर्जेट साड़ी और स्ट्रैप ब्लाउज़ पहना था। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा था। फ्रेम में आते ही आलिया ने सभी का ध्यान खींच लिया और फैंस को अपना दीवाना बना लिया।

5. अनन्या पांडे (Ananya Pandey)

Ananya Pandey Red Saree Look: स्लिम फिगर पर ट्राई करें अनन्या पांडे के ये लेटेस्ट रेड साड़ी डिजाइन

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बता रहे है, उनका नाम है अनन्या पांडे। फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में अनन्या पांडे का साड़ी ड्रेप लुक कमाल का था। फिल्म के एक गाने में उनका यह क्रेप साड़ी और सॉफ्ट इंग्लिश रोज़ कलर हेयरस्टाइल लुक सभी को पसंद आया। स्लीक बन और क्रिस्टल-पर्ल एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ ने उनके ओवेराल आउटफिट को और भी ग्लैमरस बना दिया।

Write A Comment