मिशिगन विश्वविद्यालय (University of Michigan) की 22 वर्षीय कानून की छात्रा एमिली कोसिया के सपने बाकी छात्रों जैसे ही हैं। वह ग्रेजुएशन के बाद सरकारी वकील बनकर समाज के ज़रूरतमंदों की मदद करना चाहती है। लेकिन उसकी ज़िंदगी के दूसरे पहलू ने सबको चौंका दिया।
:max_bytes(150000):strip_icc():focal(1014x0:1016x2):format(webp)/Emily-Cocea-7-100825-0ee3a871439e435eaf895f87b17887ab.jpg)
एमिली अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन कंटेंट भी बनाती है। पीपल (PEOPLE) की एक रिपोर्ट मुताबिक, वह ऑनलाइन एडल्ट कंटेंट बेचकर सालाना लगभग 1.5 मिलियन डॉलर कमाती है।
मुश्किल वक्त में सोशल मीडिया बना सहारा
एमिली कोसिया ने पीपल मैगज़ीन से इंटरव्यू के दौरान अपनी कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह सफर आर्थिक तंगी के कारण शुरू हुआ था। उन्हें पढ़ाई और खर्चों के लिए पैसों की ज़रूरत थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
धीरे-धीरे यह सिर्फ एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं रहा। यह उनके लिए आर्थिक आज़ादी का जरिया बन गया। अब एमिली कानून की पढ़ाई भी करती हैं। साथ ही अपना सोशल मीडिया भी संभालती हैं।
View this post on Instagram
‘इस कहानी की शुरुआत थोड़ी दुखद है – एमिली कहती हैं। जब वह सिर्फ 15 साल की थीं, तब उनके पिता का अचानक निधन हो गया। इस हादसे के चलते परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। लेकिन एमिली ने हिम्मत नहीं हारी।
वह हमेशा से वकील बनना चाहती थीं। उन्हें पता था कि अपने सपनों को सच करने के लिए उन्हें खुद ही पढ़ाई का खर्च उठाना होगा। महंगी पढ़ाई और मुश्किल हालात के बीच उन्होंने अपने सफर की नींव रखी।
हाई स्कूल से शुरू हुआ एमिली का डिजिटल सफर
हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान एमिली कोसिया ने चार अलग-अलग TikTok अकाउंट बनाए। हर अकाउंट में उन्होंने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किए। धीरे-धीरे उन्होंने यह समझा कि लोगों को क्या पसंद आता है।
View this post on Instagram
18 साल की उम्र में उन्होंने फ़ोटो, वीडियो और एक्सक्लूसिव मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किए। अपने हॉस्टल रूम से उन्होंने लाइवस्ट्रीमिंग भी शुरू की। सिर्फ एक साल में उन्होंने लगभग $250,000 कमाए। इसके बाद उनकी कमाई लगातार बढ़ती गई। फिलहाल उनकी सालाना आमदनी लाखों डॉलर में पहुंच चुकी है।
इंटरव्यू में आगे बात करते हुए एमिली ने बताया कि शुरुआत में सब कुछ सामान्य था। लेकिन जब उनके क्लास्मेट्स को इनकम सोर्स के बारे में पता चला, तो हालात बदल गए। उनकी ऑनलाइन इनकम ने कैंपस में सबका ध्यान खींच लिया।