न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर, इन दिनों काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम और सबसे यंगेस्ट मेयर हैं। उनका संबंध भारत से ही नहीं, भारतीय सिनेमा से भी है। अब आप सोचेंगे कैसे?
तो आपको बता दें कि उनकी मां मीरा नायर बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर में से एक हैं। उनकी फिल्म ‘कामसूत्र: अ टेल ऑफ लव’ एक बोल्ड फिल्म मानी जाती है।
ऐसे में जोहरान के मेयर बनने के बाद इस फिल्म के सीन्स तेजी से वायरल हो रहे है।
दरअसल यह सब वायरल क्लिप्स से शुरू हुआ। जोहरान ममदानी के मेयर बनने के कुछ घंटों बाद, सोशल मीडिया टाइमलाइन पर उनके कैंपेन स्पीच या पॉलिसी नहीं बल्कि उनकी मां, मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र की क्लिप्स वायरल हो गई।
ये है वायरल क्लिप्स-
The day I watched Mira Nair’s 1996 film, ‘Kama Sutra: A Tale of Love’ will always be the day time stood still for me. pic.twitter.com/el3MxtGeXE
— jagdish (@888_8887) July 1, 2023
इतिहास रचने वाले पहले मेयर बने ममदानी
ज़ोहरान ममदानी की जीत एक बड़ी उपलब्धि है। 34 साल के ममदानी ने न्यूयॉर्क के सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने के लिए बड़े नेताओं को हराया। इससे पहले, वह डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के मेंबर थे।
अपनी जीत के बाद, ममदानी ने न्यूयॉर्क के लोगों से कहा कि हम आपके लिए लड़ेंगे, क्योंकि हम आप ही हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘भविष्य हमारे हाथों में है। आज हमने एक पॉलिटिकल डायनेस्टी को खत्म कर दिया है।
उसकी इस स्पीच के कुछ समय बाद, X (पहले ट्विटर) पर यूज़र्स को जोहरान ममदानी के बैकग्राउंड के बारे पता चला।
तब सामने आया की नए मेयर मीरा नायर के बेटे हैं। जिन्होंने सलाम बॉम्बे, मॉनसून वेडिंग और ‘द नेम्सकेक’ जैसी पॉपुलर फिल्में बनाई हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए मीम्स
जोहरान ममदानी के मेयर बनने के कुछ समय बाद इंटरनेट पर मीम्स, फैन एडिट्स और ट्रिब्यूट्स की बाढ़ आ गई। इस बीच अनजाने में फिल्म कामसूत्र: ए टेल ऑफ़ लव ने फिर से सभी का ध्यान खींचा।
बता दें कि साल 1996 में आई फिल्म कामसूत्र मीरा नायर की सबसे बोल्ड फिल्म थी। फिल्म के प्लॉट की बात करें तो यह 16वीं सदी के भारत में सेट एक हिस्टोरिकल इरोटिक रोमांस थी।

लेकिन फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा। इसके सेक्सुअल सीन और महिलाओं की इच्छाओं को दिखाने के कारण, भारत में इसे बैन कर दिया गया। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी कुछ सीन हटाए। ताकि फिल्म विदेश में रिलीज हो सके।
इसके अलावा MPAA ने इसे रेटिंग देने से मना कर दिया। वही भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अश्लील मानते हुए पब्लिक के लिए बैन कर दिया।