बॉक्स ऑफिस पर इस समय एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर धमाल मचा रही है। फिल्म में रहमान डैकत के किरदार के साथ, 20 साल की एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। फिल्म में वह 40 साल के अभिनेता रणवीर सिंह के ऑपोज़िट नजर आई हैं। सारा सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि फैशन स्टाइल से भी सबकी तारीफें बटोर रही हैं। उन्हें यंग और टैलेंटेड सेलिब्रिटी के रूप में देखा जा रहा है।
sara arjun you're a star my girl 💖

हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते है धुरंधर फेम एक्ट्रेस सारा अर्जुन की ये स्टनिंग तस्वीरें-

सिंपल स्टाइल में सारा अर्जुन का एलिगेंट फैशन स्टेटमेंट

मेवा ड्रेस का स्ट्रक्चर सिंपल और रिफाइंड है। इसमें क्लोज्ड नेकलाइन, फिटेड बॉडी और लंबी स्लीव्स दी गई हैं। इससे ड्रेस का प्रिंट साफ तौर पर उभरकर आता है। सारा इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Seen in a gorgeous floral ensemble by Saaksha & Kinni, Sara champions a mélange of colours

उनके सिल्की हेयर और वाइब्रेंट ऑउटफिट स्क्रीन पर छाए हुए हैं। उन्होंने मेकअप को सिंपल रखा है। आंखों पर डिफाइंड लुक है और होंठों पर हल्की शाइन। वहीं, कोबाल्ट कलर के नेल्स लुक को फ्रेश टच देते हैं।

स्कल्पचरल डिजाइन और मिनिमल ज्वेलरी लुक

इस लुक में सारा अर्जुन ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का बनाया हुआ स्कल्पचरल और फ्यूचरिस्टिक गाउन पहना। गाउन का बोल्ड डिजाइन और इनोवेटिव स्टाइल इसे एक आर्टवर्क जैसा बनाता है। मॉडर्न और आर्टिस्टिक अपील उनके लुक को कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल लुक देती है।

Dhurandhar Fame Sara Arjun Black Designer Gown Bold Look Ads 02 - Latest  Photos | 'धुरंधर' फेम सारा अर्जुनचे ब्लॅक डिझायनर गाऊनमधील फोटो पाहिलेत का?  चाहत्यानी केला लाईक्स अन् ...

यह आउटफिट पैपराजी इवेंट या किसी खास सेरेमनी के लिए बिल्कुल फिट है। ज्वेलरी को मिनिमल रखा गया। ताकि पूरा फोकस ड्रेस पर बना रहे। उनका यह लुक काफी एलिगेंट और ट्रेंडी लग रहा था।

कौन हैं सारा अर्जुन?

राज अर्जुन और सान्या अर्जुन की बेटी सारा अर्जुन सिनेमा के माहौल में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता खुद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में उन्होंने हमेशा सारा का साथ दिया। सारा ने महज छह साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘देवा थिरुमगल’ से अपने करियर की शुरुआत की।

Dhurandhar Casting Director Addresses Sara Arjun And Ranveer Singh's 20  Year Age Gap

इसके बाद, उन्होंने ‘सैवम’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन I और II’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। इन फिल्मों में उन्होंने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया।

सारा अर्जुन का फिल्मी करियर

सारा अर्जुन ने तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कुछ खास हिंदी फिल्मों में ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज़्बा’ समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं। सारा ने चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। ऐसे में, ‘धुरंधर’ फिल्म में काम करना उनके लिए सबसे बड़ी ऑपॉर्च्यूनिटी साबित हुई।

Sara Arjun: Will the Dhurandhar star become Bollywood's new darling?

यह मौका उन्हें 1,300 से अधिक ऑडिशन के बाद मिला। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, रणवीर सिंह ने सारा की तारीफ की। अब देखना ये होगा कि फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उनका करियर ग्राफ कितना तेजी से बढ़ता है।