बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज़ अपने बोल्ड फोटोशूट के चलते लाइमलाइट में आई है। इनमें से कई ने टॉपलेस फोटोशूट (bollywood actress bold photoshoot) से सुर्खियां बटोरीं। ये तस्वीरें न केवल चर्चा का विषय बनी बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाया। फैंस ने उनके ग्लैमरस लुक्स की जमकर तारीफ की। इस लिस्ट में दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी समेत बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस शामिल है।
इन एक्ट्रेसेज़ की खूबसूरती देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जिन्होंने दमदार फोटोशूट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। चलिए, जानते हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में-

दिशा पटानी (Disha Patani)
दिशा पटानी का नाम बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह बॉक्सिंग और वर्कआउट की शौकीन हैं। लेकिन सिर्फ फिटनेस नहीं, वे अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए भी चर्चा में रहती है। 2017 में उन्होंने फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था।

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
भूमि पेडनेकर ने भी अपने बोल्ड अवतार से सबको चौंका दिया। डब्बू रत्नानी के कैलेंडर शूट के लिए उन्होंने टॉपलेस पोज़ दिया। इस फोटोशूट में भूमि बाथटब में नजर आईं। उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘द रॉयल्स’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियां बटोरी।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
दिशा पाटनी और भूमि पेडनेकर के अलावा, डब्बू रत्नानी के 2020 कैलेंडर में कियारा आडवाणी ने भी टॉपलेस फोटोशूट कराया था। उनका यह बोल्ड लुक रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। इस फोटोशूट में कियारा एक बड़े पत्ते के पीछे पोज़ देती हुई दिखाई दी । उनका यह हॉट अंदाज़ देखकर फैंस हैरान रह गए। इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर कियारा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुई।
/odishatv/media/post_attachments/uploadimage/library/16_9/16_9_0/IMAGE_1630502122.jpg)
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
बता दें की लगभग दस साल पहले एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। लेकिन यह शूट किसी प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि एक नेक मकसद से किया गया था। दरअसल उन्होंने ग्लोबल वार्मिग के प्रति अवरेनेस फैलाने के लिए यह शूट किया था। यह फोटोशूट ‘Go Green’ इनिशिएटिव का हिस्सा था। हालांकि गो ग्रीन कैलेंडर में छपी उनकी तस्वीर सभी ओर चर्चा का विषय बनी।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट ने भी साल 2014 में डब्बू रतनानी के लिए टॉपलेस पोज़ दिया था। इस फोटोशूट में वह अपनी प्यारी बिल्ली ‘एडवर्ड’ को गोद में लिए नजर आई। उन्होंने अपनी बॉडी को ‘पेट’ से कवर कर रखा था। बिल्ली को पकड़ने का उनका अंदाज़ तस्वीर को क्लासी और स्टाइलिश बनाता है। यह फोटोशूट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। डब्बू रतनानी ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया था ‘कैटिट्यूड।’ इस फोटोशूट को फैंस से खूब सराहना और वाह-वाही मिलीं।